Koderma News: अवैध रूप से चल रहा था आरा मिल, लाखों की अवैध लकड़ी और जनरेटर जब्त
कई कीमती लकड़ियां भी की गयी जप्त
By: Kumar Ramesham
On

अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग की टीम ने रेंजर रवींद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया. कई कीमती लकड़ियां भी जप्त किए गए.
कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाझेडीह के पीछे कुशाहन क्षेत्र के समीप अवैध रूप से आरा मिल का संचालन कई वर्षो से जारी था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग की टीम ने रेंजर रवींद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया. कई कीमती लकड़ियां भी जप्त किए गए.

Edited By: Subodh Kumar