Koderma News: अवैध रूप से चल रहा था आरा मिल, लाखों की अवैध लकड़ी और जनरेटर जब्त
कई कीमती लकड़ियां भी की गयी जप्त
अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग की टीम ने रेंजर रवींद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया. कई कीमती लकड़ियां भी जप्त किए गए.
कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाझेडीह के पीछे कुशाहन क्षेत्र के समीप अवैध रूप से आरा मिल का संचालन कई वर्षो से जारी था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग की टीम ने रेंजर रवींद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया. कई कीमती लकड़ियां भी जप्त किए गए.
रेंजर रविंद्र कुमार को मिली गुप्त सूचना के कुशाहन में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे आरा मिल को ध्वस्त किया गया जबकि लगभग एक लाख रूपये के कीमती लकड़ियां व जनरेटर भी जप्त किया गया. सभी लकड़ी जप्त करके वन परिसर लाया गया. छापामारी के दौरान वनकर्मी ललन मेहता, इस्लाम अंसारी, अनिल कुमार, राजेश शर्मा, अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, बंटी सिंह के अलावे पुलिस के जवान भी मौजूद थे.