Koderma News: छड़ लोडेड ट्रेलर जवाहर पुल से डैम में गिरा, चालक लापता
ड्राइवर और खलासी लापता है, दोनों की खोजबीन है जारी
By: Kumar Ramesham
On

वाहन रांची से पटना सरिया लोड किए हुए जा रहा था. इसी दौरान उक्त वाहन पुल के पास अनियंत्रित होकर पुल का रेलिंग तोड़ते हुए डैम में गिर गया.
कोडरमा: बरही और चंदवारा थाना के सीमाना पर स्थित जवाहर पुल से छड़ लोडेड ट्रेलर अनियंत्रित होकर डैम के पानी में गिर जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है. घटनास्थल बरही थानान्तर्गत है. सीमाना स्थल होने के कारण बरही और चंदवारा थाना की पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है.

Edited By: Subodh Kumar