Koderma News: अनियंत्रित मोटरसाइकिल के पुल से गिरने से एक की मौत, दो घायल
मृतक की पहचान अशोक रजवार के रूप में हुई
By: Kumar Ramesham
On

तीनों घर से निकलकर कहीं जाने निकले थे. इसी दौरान अकतो नदी के समीप जैसे पहुंचे, बाईक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खेत में जा गिरी.
कोडरमा: जयनगर थाना अंतर्गत कोडरमा कोवाड़ सड़क स्थित अकतो नदी पुल पर से बाईक सवार तीन लोग गिर गए, जिनमें एक युवक की मौत हो गई. घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान अशोक रजवार (उम्र-26 वर्ष, पिता-लखन रजवार) के रूप मे हुई है. वहीं घायलों की पहचान कारु रजवार एवं सुदन रजवार के रूप मे हुई है.

Edited By: Subodh Kumar