Koderma News: बोलेरो से कई पेटी अवैध शराब बरामद, चालक फरार
शराब अलग अलग पेटी में किया गया बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो से शराब लेकर बिहार ले जाया जा रहा है. खबर की सत्यापन के बाद गठित छापेमारी दल ने डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में अवैध सपही के बिहार सीमा के जंगल से अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना लाया गया.
कोडरमा: जिला के डोमचांच पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से कई पेटी अवैध शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान बोलेरो चालक मौका देख कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर थाना ले आयी. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो से शराब लेकर बिहार ले जाया जा रहा है. खबर की सत्यापन के बाद गठित छापेमारी दल ने डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में अवैध सपही के बिहार सीमा के जंगल से अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना लाया गया. बोलेरो से शराब लेकर बिहार जा रहा था.
उसी क्रम में चालक ने पुलिस को देख गाड़ी के तेज भागने लगा फिर गाड़ी को पीछा कर पकड़ा गया तो गाडी में शराब की पेटी लोड था. अलग अलग पेटी में शराब बरामद किया गया. वहीं चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. अभियान में एएसआई रमेश मरांडी, चालक धरणजय सिंह और सपही के सशस्त्र बल के जवान थे.