Koderma News: गुवाहाटी से आये तीर्थयात्रियों का जैन समाज ने किया स्वागत
51 तीर्थयात्री गुवाहाटी से चलकर पहुंचे कोडरमा
गुवाहाटी से लगभग 51 तीर्थयात्री गुवाहाटी से चलकर कानकी,चम्पापुर, राजगीर,पावापुरी,कुंडलपुर होते हुए कोडरमा पहुंचे, जहां पर समाज के लोगों ने संघपति प्रदीप गोधा तथा ज्ञानचंद-निशा काला सहित सभी तीर्थयात्रियों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.
कोडरमा: रेहाबाड़ी यात्रा संघ, गुवाहाटी से आये जैन तीर्थयात्रियों का स्वागत श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतिलैया के पूर्व मंत्री ललित कुमार जी सेठी के द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि गुवाहाटी से लगभग 51 तीर्थयात्री गुवाहाटी से चलकर कानकी,चम्पापुर, राजगीर,पावापुरी,कुंडलपुर होते हुए कोडरमा पहुंचे, जहां पर समाज के लोगों ने संघपति प्रदीप गोधा तथा ज्ञानचंद-निशा काला सहित सभी तीर्थयात्रियों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. जैन समाज के सुबोध गंगवाल ने स्वागत गीत गाकर सभी यात्रियों का अभिवादन किया.
इस अवसर पर समाज के पूर्व मंत्री ललित सेठी, सुरेश झांझरी, सुशील छाबड़ा, उप मंत्री नरेंद्र झांझरी, सह मंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला ने आगंतुकों के स्वागत में कहा कि हमारा सौभाग्य कि हम सभी को पंच तीर्थ यात्रा करते हुए तीर्थराज सम्मेदशिखर जी जाने के क्रम यात्रियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिल जाता है, साथ ही ललित सेठी, संदीप सेठी, आशीष सेठी और महिला समाज की अध्यक्षा नीलम सेठी ने संयुक्त रूप से कहा कि पंच तीर्थ की यात्रा करना बहुत ही पुण्यदायी होता है. उस यात्रा में भी सम्मेदशिखर की यात्रा करने का सौभाग्य महाभाग्यशाली जीव को ही मिलता है क्योंकि सम्मेदशिखर जी की यात्रा बिना योग एवं संजोग के नहीं हो सकती है. उन्होंने सभी यात्रियों को बधाई देते हुए कहा आपकी सम्मेदशिखर जी की यात्रा निर्विघ्न हो सभी दर्शन का लाभ मिले.
यात्रा में विशेष रूप से संघपति प्रदीप गोधा, सुभाष बड़जात्या, मनोज रावका, रामचंद सेठी, धर्मचंद पांड्या, ज्ञानचंद काला, निशा काला, अहिंसा जैन एवं महिला समाज की मंजू गोधा, सरला बड़जात्या, सुनीता रारा, डिमापुर से आई प्रेमलता जैन इस यात्रा में शामिल थी. कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा, नवीन जैन ने भी सभी यात्री को शुभकामनाएं दी.