Koderma News: अवैध बोल्डर लदा हाईवा एवं बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
ट्रैक्टर और हाईवा को मरकच्चो थाना परिसर में रखा गया
अवैध बालू उत्खनन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. केशो नदी से बालू लाद कर बरियारडीह के ओर जा रहे दोनो बालू लदे ट्रैक्टर से बालू संबंधित कागजात की मांग की गई, ट्रैक्टर चालक के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
कोडरमा: अवैध बालू उत्खनन रोकने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. शुक्रवार की सुबह मरकच्चो अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर एवं अवैध बोल्डर लदे एक हाईवा को जप्त करते हुए थाना ले आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
केशो नदी से बालू लाद कर बरियारडीह के ओर जा रहे दोनो बालू लदे ट्रैक्टर से बालू संबंधित कागजात की मांग की गई, ट्रैक्टर चालक के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. दूसरी ओर हाईवा से भी बोल्डर संबंधित कागजात की मांग किया गया. परंतु हाईवा चालक के द्वारा बोल्डर संबंधित कोई कागजात नही दिया गया. वही दोनो ट्रैक्टर तथा हाईवा को जब्त करते हुए अग्रसर करवाही हेतु मरकच्चो थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है.