Koderma News: अचेत अवस्था में पायी गयी नाबालिग लड़की के मामले में डालसा ने लिया संज्ञान
सीडब्ल्यूसी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से ली आवश्यक जानकारी
हर प्रकार की सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश, साथ ही सीडब्ल्यूसी एवं डीसीपीओ को उसके परिजनों का पता लगाने का भी निर्देश दिया.
कोडरमा: सीडब्ल्यूसी कोडरमा को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम हॉस्पिटल के निकट अचेत अवस्था में लगभग 13-14 वर्ष की नाबालिग लड़की के मिलने के मामले में डालसा ने संज्ञान लिया है. उपरोक्त मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्णन तिवारी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बाल कल्याण समिति कोडरमा के अध्यक्ष रिंकी कुमारी, शैलेश कुमार एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी कोडरमा से पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही गौतम कुमार ने डालसा हजारीबाग से तत्काल बात कर लड़की को अस्पताल जाकर देखभाल करने एवं हर संभव सहयोग करने को कहा. साथ ही सीडब्ल्यूसी एवं डीसीपीओ को उसके परिजनों का पता लगाने का भी निर्देश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग लड़की मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ प्रतीत नहीं हो रही है. डालसा सेक्रेटरी गौतम कुमार ने लगभग 2 वर्ष की अज्ञात बच्ची के मामले में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ज्ञात हो कि आरपीएफ, कोडरमा को स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे से रोती हुई एक अज्ञात बच्ची मिली थी. जिसे सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने स्वास्थ्य जांच के उपरांत, बच्ची की बेहतर रख रखाव एवं देखभाल के लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हजारीबाग भेजा दिया. साथ ही सीडब्ल्यूसी, कोडरमा ने उपरोक्त बच्ची के माता-पिता का पता लगाने का निर्देश जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दिया है.