Koderma News: एडीआरएम ने की कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा
निरीक्षण में यात्री सुविधाओं में सुधार पर दिया गया जोर

गोड्डा से दिल्ली के अलावा अन्य ट्रेनों के लिए भी कोडरमा स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि इससे पार्सल माले के परिवहन में वृद्धि होगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.
कोडरमा: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) विनीत कुमार और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई. टिकट और अन्य सेवाओं के लिए क्यूआर कोड के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया, क्योंकि फिलहाल यात्रियों में इसकी जागरूकता कम है. अधिकारियों ने बताया कि पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) और यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) काउंटर पर क्यूआर कोड उपलब्ध हैं, लेकिन यात्रियों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

नई तीन मंजिला इमारत अप्रैल 2025 तक होगी तैयार
अधिकारियों ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर बन रही नई तीन मंजिला इमारत को 31 मार्च 2025 तक हैंडओवर किया जाएगा. अप्रैल या मई 2025 तक इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. निरीक्षण के दौरान मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार, संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार, सहायक मण्डल अभियंता उमाकांत प्रजापति, मंडल सिग्नल अभियंता सतीश कुमार, स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार, सीटीआई बच्चा सिंह, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, स्वच्छता निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.