Koderma News: एडीआरएम ने की कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा

निरीक्षण में यात्री सुविधाओं में सुधार पर दिया गया जोर

Koderma News: एडीआरएम ने की कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा
रेलवे स्टेशन की निरीक्षण करते एडीआरएम विनीत कुमार .

गोड्डा से दिल्ली के अलावा अन्य ट्रेनों के लिए भी कोडरमा स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि इससे पार्सल माले के परिवहन में वृद्धि होगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.

कोडरमा: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) विनीत कुमार और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई. टिकट और अन्य सेवाओं के लिए क्यूआर कोड के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया, क्योंकि फिलहाल यात्रियों में इसकी जागरूकता कम है. अधिकारियों ने बताया कि पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) और यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) काउंटर पर क्यूआर कोड उपलब्ध हैं, लेकिन यात्रियों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 

निरीक्षण के दौरान "पे एंड यूज" शौचालय और पार्किंग के लिए पिछले बार के निरिक्षण मे दीवारों पर दरें नहीं लिखी पाईं गईं थी जो इस बार पाया गया. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और भ्रम की स्थिति से बचा जा सकेगा. गोड्डा से दिल्ली के अलावा अन्य ट्रेनों के लिए भी कोडरमा स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि इससे पार्सल माले के परिवहन में वृद्धि होगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा. उन्होंने जानकारी दी कि पार्सल से राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना हो चुका है, जो इस दिशा में एक सकारात्मक संकेत है. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बंद पड़े खाने-पीने के चार स्टॉलों के लिए नया टेंडर जल्द जारी होगा. डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) से पाइपलाइन के माध्यम से स्टेशन पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. प्लेटफॉर्म पर अब पर्याप्त पानी उपलब्ध है और जल्द ही रेलवे कॉलोनी में भी पानी की आपूर्ति शुरू होगी.

नई तीन मंजिला इमारत अप्रैल 2025 तक होगी तैयार

अधिकारियों ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर बन रही नई तीन मंजिला इमारत को 31 मार्च 2025 तक हैंडओवर किया जाएगा. अप्रैल या मई 2025 तक इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. निरीक्षण के दौरान  मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार, संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार, सहायक मण्डल अभियंता उमाकांत प्रजापति, मंडल सिग्नल अभियंता सतीश कुमार, स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार, सीटीआई बच्चा सिंह, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, स्वच्छता निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया
Hazaribag News: गोल्ड मेडल विजेता जिज्ञासु रंजन को बड़कागांव पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
Hazaribag News: सभी धर्म एवं जाति के लोगों को सम्मान करें: विवेक सोनी
Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह
Hazaribag News: सरहुल जुलूस का स्वागत, कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल वितरण
Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक
Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस
Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत
Giridih News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व, पूजा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित