Koderma News: 2 टन ढिबरा लदा पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार
करीब एक लाख बताई गयी है ढिबरा की कीमत
By: Kumar Ramesham
On

डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि ढोढाकोला से एक ढिबरा लोड पिकअप वाहन झुमरी तिलैया की तरफ जा रही है. जिसके बाद डीएफओ ने अपनी टीम के साथ पिकअप को जब्त किया.
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह यादव कॉलेज रोड से मंगलवार की सुबह डीएफओ कोडरमा सौमित्र शुक्ला ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढिबरा लोड एक पिकअप वाहन को जब्त किया. डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि ढोढाकोला से एक ढिबरा लोड पिकअप वाहन झुमरी तिलैया की तरफ जा रही है.

Edited By: Subodh Kumar