बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद सिन्हा को मनरेगा घोटाला मामले में 5 साल की सजा
अदालत ने लगाया 5 लाख का जुर्माना
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
मामले में जूनियर इंजीनियर राम बिनोद सिन्हा के खिलाफ ACB ने कुल 17 केस दर्ज किया था. 3 मामले में फैसला आ चुका है. बाकी 14 केस पीएमएलए की विशेष अदालत में ट्रांसफर हो चुका है.
खूंटी: मनरेगा घोटाला मामले में बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद सिन्हा को ACB की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. मामला खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला का है. इस मामले में अदालत ने उन पर 5 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है. यह मामला 12 योजनाओं के मद से 88 लाख की अवैध निकासी से जुड़ा है. इस मामले में जूनियर इंजीनियर राम बिनोद सिन्हा के खिलाफ ACB ने कुल 17 केस दर्ज किया था. 3 मामले में फैसला आ चुका है. बाकी 14 केस पीएमएलए की विशेष अदालत में ट्रांसफर हो चुका है.

Edited By: Subodh Kumar