Jamshedpur News: लोगों के बुलाने पर सरयू राय पहुंचे कदमा, बोले- टीन शेड की दुकानों के आवंटन प्रक्रिया दुरुस्त नहीं

दुकानों के आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने संबंधी उपायुक्त को लिखा पत्र

Jamshedpur News: लोगों के बुलाने पर सरयू राय पहुंचे कदमा, बोले- टीन शेड की दुकानों के आवंटन प्रक्रिया दुरुस्त नहीं
दुकान आवंटन संबंधी लोगों की समस्या सुनते विधायक सरयू राय.

जब सरयू राय ने दुकानदारों से पूछा कि दुकानों का आवंटन कौन कर रहा है, तब दुकानदारों ने बताय़ा कि स्वास्थ्य मंत्री के परिवार एवं उनके निकटस्थ कांग्रेस के कार्यकर्ता दुकानों का आवंटन मनचाहे तरीके से कर रहे हैं.

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कदमा में टाटा वर्कर्स यूनियन विद्यालय की चहारदीवारी के समीप एवं अन्य स्थानों पर बनाये जा रहे टीन शेड की दुकानों के आवंटन प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी बनाने के संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि शनिवार को वह उस इलाके में लोगों के बुलाने पर गये थे. एक दिव्यांग दुकानदार ने उनसे शिकायत की कि उसे दुकान नहीं दी जा रही है. चार-पांच अन्य दुकानदारों ने भी उन्हें बताया कि उन्हें भी दुकान नहीं दी जा रही है. 

जब सरयू राय ने दुकानदारों से पूछा कि दुकानों का आवंटन कौन कर रहा है, तब दुकानदारों ने बताय़ा कि स्वास्थ्य मंत्री के परिवार एवं उनके निकटस्थ कांग्रेस के कार्यकर्ता दुकानों का आवंटन मनचाहे तरीके से कर रहे हैं. कतिपय व्यक्तियों ने तो यह भी बताया कि दुकानों के आवंटन के लिए उनसे खर्च की मांग भी की जा रही है. यदि ऐसा है तो यह सही नहीं है. इस पर रोक लगनी चाहिए.

सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन विद्यालय की चहारदीवारी को काफी पीछे हटा दिया गया है और चहारदीवारी से सटाकर बड़ी संख्या में टीन शेड की आठ गुणा छह फीट क्षेत्रफल की दुकानें बनाई जा रही है. कहा जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण करने से जो दुकानदार प्रभावित होंगे उन्हें ये दुकानें आवंटित की जायेंगी. इन दुकानों का निर्माण किस निधि से हुआ और इन्हें आवंटित करने का क्या तरीका अपनाया गया है, इसके बारे में संभवतः दुकानदारों को भी कोई जानकारी नहीं है. 

सरयू राय ने पत्र में लिखाः मैंने टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट से और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त से फोन पर बात की तो उन्होंने इस संबंध में अनभिज्ञता प्रकट की और कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. संभव है कि दुकानों का निर्माण जिला योजना की निधि से अथवा विधायक निधि से किया जा रहा हो.

सरयू राय के अनुसार, दुकानों का निर्माण जिस किसी भी निधि से किया जा रहा हो, उसकी वैधता संदेहास्पद प्रतीत हो रही है. एक तो दुकानों का क्षेत्रफल काफी छोटा है. यदि सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों को इन्हें आवंटन करना है तो दो दुकानों के बीच का पार्टिशन हटा कर एक दुकान के रूप में उसे दुकानदारों को आवंटन किया जाए तो वह अपना व्यवसाय अच्छी तरह से कर सकेगा. इसलिए दुकानों का क्षेत्रफल बढ़ाया जाय.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक को वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण से जितने दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं, उससे करीब तीन गुणा ज्यादा संख्या में अधिक दुकानें बनाई जा रही हैं. यदि ऐसा है तो इसकी आवंटन की प्रक्रिया क्या है, यह स्पष्ट होना चाहिए. यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि दुकानों के निर्माण में सरकारी निधि का उपयोग हो रहा है या इसे निजी तौर पर बनाया जा रहा है. ऐसा न हो कि आवंटन के नाम पर दुकानदार धोखाधड़ी के शिकार हो और बाद में उन्हें पछताना पड़े. एक संभावना यह भी है कि इन दुकानों का अतिक्रमण हो जाय.

सरयू राय ने पत्र में लिखा कि उपर्युक्त बिन्दुओं की ओर आपका ध्यान इसलिए आकर्षित करना चाहता हूँ कि इस संबंध में जो भी हो वह नियमानुसार हो, वैध हो और जरूरतमंद दुकानदारों को भी इसका लाभ मिले. इसके अतिरिक्त फिलहाल आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गई हैं. ऐसी स्थिति में इन दुकानों के बारे में यथास्थिति बरकरार रखी जाए और उनका आवंटन पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत किया जाय.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा