Jamshedpur News: कांग्रेस ने किया 25 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमिटी का गठन
कमिटी जल्द करेगी पार्टी मेनिफेस्टो की घोषणा

कमेटी में 25 लोग सदस्य हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य लगातार बैठक कर रहे हैं. जो घोषणा पत्र बनेगा उसका हर 6 महीना में सोशल ऑडिट किया जाएगा.
जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में 25 लोग सदस्य हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य लगातार बैठक कर रहे हैं. बताया गया कि राज्य के दूसरे जिलों में भी चौपाल लगाकर आमजनों की बातों को संकलित करते हुए हम ऐसा एक मेनिफेस्टो बनाने जा रहे हैं जो सच्चा और रियलिस्टिक हो, चाहे फाइनेंस का मामला ही क्यों ना हो. यह जो घोषणा पत्र होगा आम जनता का होगा. इसी क्रम में हम लोग पूर्वी सिंहभूम में आए हैं और यहां 12 से 13 संगठन के लोगों से मिलकर उनसे परामर्श लिया.

जो भी यहां के लोगों के हित के लिए जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय 25 गारंटी की बात की थी, हम लोग भी इस घोषणा पत्र को गारंटी के रूप में बनाने का काम करेंगे और घोषणा पत्र जो बनेगा उसका हर 6 महीना में सोशल ऑडिट किया जाएगा. इस बात को प्रमुखता से हम अपने नेता के सामने रखेंगे. कार्यक्रम में शहजाद अनवर, जलेश्वर महतो, सतीश पाल मुनि, किशोर सहदेव, डॉक्टर और तौसीफ जगदीश साहू, बद्री राम, रविंद्र झा, डीएम चैंपियन, प्रवीण सिंह के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, संजय, परविंदर सिंह आदि उपस्थित थे.