Jamshedpur News: रेलवे का बड़ा फैसला, 10 दिनों तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द
RRI अपग्रेडेशन सिस्टम पर चल रहा है काम
टाटानगर से 10 दिनों तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इसे लेकर रेलवे ने बताया कि इस दौरान थर्ड लाइन के लिए तैयार नए RRI में ट्रेन परिचालन सिस्टम अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ही सिग्नल पोस्ट, पैनल और नए प्वाइंट के साथ कई अन्य यंत्र भी लगाए जाएंगे.
जमशेदपुर: झारखंड में दिवाली के अवसर पर ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. यहां टाटानगर से 10 दिनों तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इसे लेकर रेलवे ने बताया कि इस दौरान थर्ड लाइन के लिए तैयार नए रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) में ट्रेन परिचालन सिस्टम अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ही सिग्नल पोस्ट, पैनल और नए प्वाइंट के साथ कई अन्य यंत्र भी लगाए जाएंगे. बता दें, टाटानगर में लाइन ब्लॉक का दिन फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी थर्ड लाइन शुरू कराने में जुट गए हैं. यहां जोन से टाटानगर से आदित्यपुर और सलगाझुरी के बीच थर्ड लाइन का काम जल्द खत्म करने का आदेश दिया गया है.
आदित्यपुर से ट्रेनों को चलाने की है योजना
पहले भी लाइन ब्लॉक लिया गया था
इससे पहले भी आदित्यपुर में RRI को अपग्रेड करने के लिए 7 से 27 सितंबर तक लाइन ब्लॉक लिया गया था. तभी रेलवे ने टाटानगर से चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द किया था, जबकि आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया था. इस कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हुई थी. इस दौरान रेलवे द्वारा बस चलाकर यात्रियों को कांड्रा स्टेशन पहुंचाने के साथ जमशेदपुर लाया गया था. इस बार भी टाटानगर में ब्लॉक के दौरान ट्रेनों को आदित्यपुर से अप-डाउन कराने पर बातचीत चल रही है.