मांडू को विकसित बनाना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य: संजय मेहता
मांडू विधानसभा से संजय मेहता को जिताने का लिया गया संकल्प

संजय मेहता ने मांडू को विकसित बनाने हेतु तैयार की गई परियोजना को जनता के समक्ष प्रदर्शित किया. जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया. इस अवसर पर संजय मेहता ने कहा कि मांडू को परिवारवाद एवं वंशवाद ने बर्बाद कर दिया. जनता ने भरोसा कर के अपने आंदोलनकारी बेटे के वंशजों पर भरोसा जताया जिसे सुस्त नेताओं ने तोड़ दिया.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा से जेबीकेएसएस उम्मीदवार संजय मेहता इन दिनों जनसम्पर्क अभियान में लगे हुए हैं. उन्हें मांडू की जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. जगह जगह बदलाव प्रेमी उनका फूल – माला के साथ स्वागत कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने बड़गांव में अपना जनसम्पर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान उन्हें ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिला. सभी ने एक स्वर में मांडू को विकसित बनाने हेतु संजय मेहता को जिताने का संकल्प लिया. इस दौरान संजय मेहता ने मांडू को विकसित बनाने हेतु तैयार की गई परियोजना को जनता के समक्ष प्रदर्शित किया. जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया.

उन्होंने अपनी विकास परियोजनाओं के बारे में बातें करते हुए कहा कि जनता का पूरा साथ उनके साथ है. यहाँ बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में मांडू के लिए विकास परियोजनाओं का ब्लू प्रिन्ट पहले से तैयार कर रखा गया है जिसे उच्च संस्थानों से पढ़े इंजीनियर और विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जैसे ही चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, जनता के आशीर्वाद से इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा.