हजारीबाग का मौसम पर्यटकों के लिए अनुकूल, पर्यटन के क्षेत्र में है असीम संभावनाएं: उपायुक्त
पर्यटक स्थलों को आकर्षित बनाने के लिए विभिन्न कार्ययोजना पर दिया जा रहा है जोर
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों में विकास की संभावनाओं को देखते हुए इन जगहों पर विकसित करने की योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जा रहा है तथा नए वर्ष 2025 में इन स्थलों पर काम शुरू किया जाएगा
हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला मुख्यालय हजारीबाग में पर्यटन की असीम संभावनाएं के बावजूद इसके पर्यटन के मानचित्र पर इसकी उपस्थिति अत्यंत कम है. वर्ष 2019 की बात की जाए तो झारखंड राज्य पर्यटक स्थल/प्रक्षेत्र के रूप में घोषित केवल सात स्थल ही मात्र थे. जिसमें (ए)श्रेणी के अंतरराष्ट्रीय स्तर में हजारीबाग नेशनल पार्क, सूरजकुंड बरकट्ठा थे. वहीं राष्ट्रीय महत्व को दर्शाती हुई (बी) श्रेणी के मेगालिथ साइट, बड़कागांव एवं (सी) श्रेणी में राज्य स्तरीय महत्व के चार जिसमें इस्को गुफा, कनहरी हिल, पद्मा का किला एवं बुढ़वा महादेव मंदिर बड़कागांव पर्यटक स्थलों के रूप में अधिसूचित थे.
उपायुक्त नैंसी सहाय के प्रयासों तथा पर्यटन के क्षेत्र में जिला के महत्वपूर्ण रमणीक स्थलों को पर्यटन के लिहाज से अग्रणी सूची में शामिल करने के लिए कई पहल की है तथा प्रयासों का ही परिणाम है कि वर्ष 2024 में 13 नए पर्यटक स्थलों के रूप अधिसूचित करने में सफलता मिली है. इस प्रकार अब कोनार डैम, नरसिंह स्थान, छडवा डैम, जगन्नाथ धाम मंदिर सिलवार, हजारीबाग झील, बुढ़वा महादेव मंदिर सदर, बरसो पानी बड़कागांव एवं माता चम्पेश्वरी मंदिर इचाक, पुनाई मंदिर इचाक, शिव मंदिर ताजपुर चौपारण, बुढ़िया माता मंदिर इचाक, जवाहर घाटी बरही को पर्यटक स्थलों के रूप अधिसूचित किया गया है.
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों में विकास की संभावनाओं को देखते हुए इन जगहों पर विकसित करने की योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जा रहा है तथा नए वर्ष 2025 में इन स्थलों पर काम शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत सामुदायिक शौचालय, पार्क निमार्ण, सामुदायिक भवन, मोटर वोटिंग, लाइट तथा सुंदरीकरण के कार्य किए जाएंगे. ऐतिहासिक धरोहर स्थल मेगालिथ साइट पर इसके रखरखाव तथा इसके संरक्षण के लिए बाउंड्री वाल तथा पार्क का निर्माण किया जाएगा जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. वर्षों से छडवा डैम स्थानीय लोगों के लिए जीवनदायिनी बना हुआ है, इस स्थल पर पार्क, सामुदायिक भवन के साथ साथ डैम में मोटर वोटिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए सारी औचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है जल्द ही इन सुविधाओं का लाभ स्थानियों को मिलने लगेगा