Hazaribagh News: शादी में शामिल होने जा रही बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल
6 को लगी गंभीर चोट, सभी घायल रिम्स रेफर
By: Subodh Kumar
On

मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे विक्रम बस (JH 09 BD 2221) छपरा से रांची जा रही थी. सभी शादी में शामिल होने बस से आ रहे थे. चरही घाटी के पास अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बस पलट गई, जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए.
हजारीबाग: हजारीबाग में एक यात्री बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटी यूपी मोड़ के पास घटी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे विक्रम बस (JH 09 BD 2221) छपरा से रांची जा रही थी.

Edited By: Subodh Kumar