हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा ने पिपरवार में किया जनसंपर्क कार्यक्रम
On

हज़ारीबाग: सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पिपरवार में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। उन्होंने हफुआ मंडा टांड, कारो किचटो, चिरैयाटांड, बचरा बाजार टांड, बचरा बस्ती, होसीर बस्ती व बचरा 4 नं. का दौरा कर क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया।
श्री सिन्हा ने लोगों को बताया कि किस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री की भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में विकास कार्यों के माध्यम से नए आयाम गढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाई हैं। जनता का समर्थन हमें प्राप्त है और हम 2014 से भी अधिक बहुमत के साथ 2019 में सरकार बनाने वाले हैं।
हज़ारीबाग व रामगढ़ की जनता को मोदी सरकार पर पूर्ण विश्वास है और वह जानती है कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद अगर किसी सरकार ने उनके हित के बारे में सोचा है तो वो भाजपा सरकार है।
श्री सिन्हा ने कहा कि 2014 में हमारे सरकार में आने से पहले लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती थी। बीजेपी सरकार में आने के बाद जनता को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं मुहैया करवायी। उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग व रामगढ़ का प्रत्येक निवासी मेरे परिवार का सदस्य है और उसकी प्रगति मेरा प्राथमिक कर्तव्य है। मैं हमेशा से क्षेत्र व क्षेत्रवासियों की प्रगति के लिये कार्यरत रहा हूँ। हमने विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास किया है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो हमने सभी को सशक्त बनाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को मूर्ख बनाने के लिये महागठबंधन का सहारा लिया है मगर देश की जनता बहुत जागरूक है, उसे पता है कौन उनका विकास करने आया है और कौन सर्वनाश। विपक्ष के लिये सरकार मेवा के लिए थी हमारे लिए सेवा के लिए है, उनके लिये सरकार कमाई के लिए थी हमारे लिए काम करने के लिए है। वे सरकार में सिर्फ लेने के लिए आते थे और हम सिर्फ जनता को देने के लिया आए हैं। हम अपनी जेब नहीं बल्कि जनता की जेब भर रहे हैं, यही हममें और उनमें अंतर है।
Edited By: Samridh Jharkhand