Hazaribagh News: नशे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई एकड़ में लगे अफीम को किया नष्ट
तस्करों के मनसूबे पर फेरा पानी
.jpg)
थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई किया जा रहा है और आगे भी अफीम विनिष्टीकरण अभियान जारी रहेगा
हजारीबाग: चौपारण के जंगल में अफीम की खेती के विरुद्ध चौपारण पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई किया. गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयनी जंगल के दुरागड़ा, सिकदा और मुरेनिया के जंगल मे लगे लगभग 25 एकड़ मे अफीम (पोस्तो) का पौधा और कई जगह डाले गए बीज को ट्रैक्टर से रौंद कर तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. वहीं प्रादेशिक वन मे प्रभारी वनपाल पंकज कुमार के नेतृत्व मे भदेल मे दो एकड़ और जागोडीह कालिदाग मे तीन एकड़ जंगल मे अफीम के पौधे का विनिष्टीकरण अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई किया जा रहा है और आगे भी अफीम विनिष्टीकरण अभियान जारी रहेगा. इस समय चौपारण प्रखंड के सभी जंगलो मे अफीम की खेती शुरू हो चुकी है खासकर गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयनी मे. जंगल मे लगे अफीम की खेती वन विभाग के लिए चुनौती का विषय है. बता दें की वन विभाग के सैकड़ो एकड़ जमीन में अभी भी अफीम का पौधा अब भी लहलहा रहा है.
