Gumla News: बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई ने किया कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन
कॉमरेड पी.के.पांडेय बोले, बिशुनपुर विधानसभा से चुनाव लडेगी सीपीआई

कॉमरेड पीके पांडेय ने कहा कि सीपीआई का एक एक कार्यकर्ता रात दिन शोषित और वंचितों की लड़ाई लड़ता रहा है और सैकड़ों साथियों ने संघर्ष में अपनी शहादत दी है. बिशुनपुर की जनता पिछले कई सालों से लगातार ठगी जा रही है लेकिन अब सही वक्त आ गया है विधानसभा में लाल झंडा का प्रतिनिधी सीपीआई का विधायक सदन में जाए.
गुमला: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिशुनपुर विधानसभा के टोंटो में आज सीपीआई के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड बसंत गोप की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कॉम महेंद्र उरांव के द्वारा किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड पीके पांडेय,गुमला जिला प्रभारी अजय सिंह,झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव पुष्कर महतो आंदोलनकारी जितेंद्र कुशवाहा,मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कॉमरेड पीके पांडेय ने कहा कि सीपीआई का एक एक कार्यकर्ता रात दिन शोषित और वंचितों की लड़ाई लड़ता रहा है और सैकड़ों साथियों ने संघर्ष में अपनी शहादत दी है. बिशुनपुर की जनता पिछले कई सालों से लगातार ठगी जा रही है लेकिन अब सही वक्त आ गया है विधानसभा में लाल झंडा का प्रतिनिधी सीपीआई का विधायक सदन में जाए.
