बंग्लादेशी घुसपैठियों को भाजपा चुन-चुन कर निकालेगी बाहर: बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी चक्रधरपुर के परिवर्तन यात्रा के समापन में हुए शामिल

बंग्लादेशी घुसपैठियों को भाजपा चुन-चुन कर निकालेगी बाहर: बाबूलाल मरांडी
जनसभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

बाबूलाल बोले, सीएनटी एक्ट का सबसे ज्यादा उल्लंघन खुद हेमंत सोरेन ने किया. 5 लाख नौकरी देने का वादा सिर्फ चुनावी झूठ, युवाओं को कुछ नहीं मिला. 5 साल सोई रही हेमंत सरकार, चुनाव आया तो याद आया मंईंया सम्मान योजना. हेमंत सरकार ने सिर्फ अपना और अपने परिवार की तिजोरी भरने का काम किया.

गोड्डा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को पोड़ैयाहाट मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज झारखंड में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुए हैं तो हमारे आदिवासी समाज के लोग हैं, आज प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी सबसे ज्यादा आदिवासियों की जमीन,आदिवासियों की इज्जत लूटी  गई है. सरकार ने 1000 करोड़ का खनन घोटाला किया है. साथ में सेना के जमीन को भी लूट खाया, हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट, झूठ के सिवाय कुछ नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ही आदिवासियों के माटी, रोटी और बेटी की रक्षा कर सकती है. इसलिए माटी, रोटी और बेटी की रक्षा के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा कि 1951 में आदिवासियों की संख्या 36 प्रतिशत थी, जो घट कर 26 प्रतिशत हो गई है. वहीं संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या 44 प्रतिशत थी, जो घट कर 28 प्रतिशत हो गई है. झारखंड मेंआदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है.

आगे कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठी के कारण झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है. अगर यही हाल रहा तो आगामी दिनों में आदिवासियों के लिए खतरा है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बंग्लादेशी घुसपैठी को चुन-चुन कर बाहर निकाला जायेगा. उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाया और राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. 

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड के बालू को मुंबई, कोलकाता और अन्य शहरों में बेचा जा रहा है. पहाड़ों से पत्थर की खुदाई करके बेच जा रहा है. सेना की जमीनों को भी नहीं छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि झामुमो सीएनटी एक्ट की रक्षा करने का दावा करती है और दूसरी ओर हेमंत सोरेन ने ही सीएनटी एक्ट का सबसे अधिक उल्लंघन किया है. सीएनटी एक्ट में फर्जीवाड़ा कर झारखंड की जमीन बेंचने का काम किया है. लोगों की जमीन में गड़बड़ी की है और अब जब लोग जमीन का दस्तावेज ठीक कराने जा रहे हैं तो अफसर उनसे पैसा मांग रहे हैं. भाजपा की सरकार बनी तो गांव-गांव में अफसर जाकर लोगों की जमीन के दस्तावेज ठीक करने का काम करेंगे, अगर नहीं करेंगे तो उन्हें जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है तो सीएम हेमंत सोरेन मंईंया सम्मान योजना लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भाजपा सरकार महिलाओं को सम्मान निधि दे रही है, झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा ही महिलाओं का सम्मान करेगी. आगे कहा कि अगर हेमंत सोरेन की नीयत ठीक होती तो पहले ही इस योजना को लेकर आते.

यह भी पढ़ें मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि

हेमंत सरकार की वादाखिलाफी पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव के समय 5 लाख नौकरी देने का वादा, गरीबों को साल में 72 हजार रुपये, महिलाओं को 2,000 रुपए चूल्हा खर्च, बेटी की शादी में सोना का सिक्का देने का वादा, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन किसी को कुछ मिला क्या? उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया है. 10 लाख से अधिक हरा कार्ड बनाकर सबको फ्री में राशन देने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी गरीब को फ्री राशन नहीं मिला, बेचारे गरीब हरा कार्ड लेकर यहां से वहां घूमते रहते हैं. इस सरकार ने पांच सालों तक यहां की जनता को निराश किया है. जनता के लिए, राज्य के लिए काम नहीं किया बल्कि अपने परिवार के लिए काम किया और पैसे के लिए काम किया. इस सरकार ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम की है. 

यह भी पढ़ें Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन

हेमंत सोरेन ने कसम खाया था अगर 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी तो संन्यास ले लेंगे. इस सरकार ने नौकरी तो दी नहीं लेकिन उत्पाद सिपाही बहाली के नाम पर युवाओं को इतना दौड़ाया की उनकी मौत हो गई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने किसी को ठगने का काम नहीं किया. भाजपा जो वादा करती है तो उसे पूरा करती है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता
Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता