अष्टमी और नवमी में बारिश के आसार, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
दशमी तक मौसम साफ होने की संभावना

दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और करीब दो घंटे तक विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इससे दुर्गा पूजा पंडाल देखने और मेला घूमने निकले लोगों को काफी परेशानी हुई.
रांची: दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है. मेला में बारिश के कारण पंडाल परिसर में कीचड़ हो जाने से लोगों का उत्साह किरकिरा कर दे रहा है. मौसम में बदलाव के कारण दुर्गा पूजा के बीच लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. बुधवार दोपहर बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात व छिटपुट ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई. बुधवार को सुबह से ही राजधानी में बादल मंडरा रहे थे. दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और करीब दो घंटे तक विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इससे दुर्गा पूजा पंडाल देखने और मेला घूमने निकले लोगों को काफी परेशानी हुई.
आज और कल हो सकती है बारिश
