गुजरात में काम कर रहे मजदूर की मौत, शव मगाने को लेकर परिजन ने लगाई सरकार से गुहार

गिरिडीह: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश लॉकडाउन किया गया था. जिसको के कारण लाखों की संख्या में मजदूर वापस घर लौटे थे. हेमंत सरकार उनको रोजगार देने के लिए एलान किया था, मगर रोजगार नहीं मिलने के कारण फिर से मजदूरों का पलायन शुरु होगा. रोजगार की तलाश मजदूर दूसरे शहर जाने लगे.

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सहदेव रिलायंस कंपनी में काम करता था. वह अपने पीछे पत्नी सोहदरी देवी, पुत्री 18 वर्षीय दुलारी कुमारी व पुत्र 15 वर्षीय संजय कुमार को छोड़ गया है. प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के प्रवासी मजदूर की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है.
इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार मजदूर हित में कुछ भी पहल नहीं कर रही है. मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है. गुजरात से शव मंगवाने की उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है.