Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में एक की मौत, 21 लोग घायल

घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया

Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में एक की मौत, 21 लोग घायल
घटना के बाद लगी लोगों की भीड़.

पूर्वजों की खरीदगी जमीन पर आलू की रोपाई करने की वजह से दुसरे पक्ष ने किया हमला. बीचबचाव में आये लोग भी हुए घायल. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के गरजासारण ग्राम में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को हुए खुनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दोनों पक्ष के महिला समेत कुल 21 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में एक पक्ष के खोरीमहुआ संवाददाता प्रकाश विश्वकर्मा के अनुसार वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों की खरीदगी जमीन पर आलू की रोपाई कर रहा था. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के सुखदेव भोक्ता उम्र 60 वर्ष, शंकर भोक्ता उम्र 47, रुपेश भोक्ता उम्र 20 वर्ष, नागेश्वर भोक्ता उम्र 56 वर्ष, कपिलदेव भोक्ता उम्र 40 वर्ष, गौतम भोक्ता 20 वर्ष, मनु भोक्ता, सुधीर भोक्ता समेत दर्जनों लोग हरवे हथियार के साथ आये और गाली-ग्लोज करते हुए हमला कर दिए.

इसी क्रम में बीच बचाव करने आए उसके स्वजनों को भी उन लोगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसमें खुद प्रकाश विश्वकर्मा 34 वर्ष, मंजू देवी 40 वर्ष, गणेश बढ़ई 50 वर्ष, बिषटू बढ़ई 40 वर्ष, निरंजन बढ़ई 28 वर्ष, महेश बढ़ई 53, अरविन्द कुमार 18 वर्ष, सुमित कुमार 15 वर्ष,पिंटू राणा 30 वर्ष, गीता देवी 50 वर्ष, उर्मिला देवी 55 वर्ष,पवन कुमार सहित कई लोग घायल हो गए. दूसरे पक्ष के सहदेव भोक्ता ने बताया कि गरजाशारण में हमारे पूर्वजों की जमीन है जिस पर विवाद चल रहा है. उसी जमीन को लेकर आज हमलोगों के 13 आदमी पर नोटिस आया था. उसी नोटिस के बारे में उनलोगों से पूछने गए थे कि जब इस जमीन पर 144 हुआ है तो इस पर आप आलू कैसे रोप रहे हैँ. इसी दौरान उन लोगों पर हमला कर दिया. जिसकी जानकारी होने पर हमलोग वहां पहुंचे और घायल अपने लोगों को हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे परन्तु वे लोग पथराव करने लगे. जिसके बाद हमलोगों के तरफ से भी पथराव किया गया. 

बताया गया कि इस घटना में सुखदेव भोक्ता उम्र 60 वर्ष, शंकर भोक्ता उम्र 47, रुपेश भोक्ता उम्र 20 वर्ष, नागेश्वर भोक्ता उम्र 56 वर्ष, कपिलदेव भोक्ता उम्र 40 वर्ष, गौतम भोक्ता 20 वर्ष,  मनु भोक्ता, सुधीर भोक्ता घायल हो गए. इनमें से मनु भोक्ता एवं सुधीर भोक्ता को ज्यादा चोट होने के कारण रेफर कर दिया गया जिसमें से मनु भोक्ता की इलाज के लिए ले जाने दौरान मौत हो गई. घटना के बाद गरजासारण गांव में डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद सहित अनुमण्डल क्षेत्र के धनवार, हिरोडीह, जमुआ, देवरी, घोड्थम्बा सहित कई थाना के पुलिस बल के द्वारा स्थिति को तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कैम्प किया गया. धनवार थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी है. फिलहाल किसी के द्वारा आवेदन नही दिया गया है. साथ ही बताया कि विवाद के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव आज से प्रारंभ, साबरमती आश्रम मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल
Giridih News: बगोदर, सरिया व बिरनी की जनता को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा, अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार
हथियार तस्करी का सरगना डेविड गिरफ्तार, हटिया से निर्दलीय लड़ा था विधानसभा चुनाव
Ranchi News: स्नेहा जैन को किया गया लेडीज़ सर्कल की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत
CAT 2024: जमशेदपुर के ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर
Koderma News: नए साल के आगमन से पूर्व, तिलैया डैम में उमड़ने लगा पर्यटकों एवं सैलानियों की भीड़ 
बंद कमरे से नशे की हालत में मिली युवती, वृद्धा आश्रम संचालक मुश्ताक़ पर यौन उत्पीड़न का आरोप