Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में एक की मौत, 21 लोग घायल

घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया

Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में एक की मौत, 21 लोग घायल
घटना के बाद लगी लोगों की भीड़.

पूर्वजों की खरीदगी जमीन पर आलू की रोपाई करने की वजह से दुसरे पक्ष ने किया हमला. बीचबचाव में आये लोग भी हुए घायल. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के गरजासारण ग्राम में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को हुए खुनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दोनों पक्ष के महिला समेत कुल 21 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में एक पक्ष के खोरीमहुआ संवाददाता प्रकाश विश्वकर्मा के अनुसार वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों की खरीदगी जमीन पर आलू की रोपाई कर रहा था. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के सुखदेव भोक्ता उम्र 60 वर्ष, शंकर भोक्ता उम्र 47, रुपेश भोक्ता उम्र 20 वर्ष, नागेश्वर भोक्ता उम्र 56 वर्ष, कपिलदेव भोक्ता उम्र 40 वर्ष, गौतम भोक्ता 20 वर्ष, मनु भोक्ता, सुधीर भोक्ता समेत दर्जनों लोग हरवे हथियार के साथ आये और गाली-ग्लोज करते हुए हमला कर दिए.

इसी क्रम में बीच बचाव करने आए उसके स्वजनों को भी उन लोगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसमें खुद प्रकाश विश्वकर्मा 34 वर्ष, मंजू देवी 40 वर्ष, गणेश बढ़ई 50 वर्ष, बिषटू बढ़ई 40 वर्ष, निरंजन बढ़ई 28 वर्ष, महेश बढ़ई 53, अरविन्द कुमार 18 वर्ष, सुमित कुमार 15 वर्ष,पिंटू राणा 30 वर्ष, गीता देवी 50 वर्ष, उर्मिला देवी 55 वर्ष,पवन कुमार सहित कई लोग घायल हो गए. दूसरे पक्ष के सहदेव भोक्ता ने बताया कि गरजाशारण में हमारे पूर्वजों की जमीन है जिस पर विवाद चल रहा है. उसी जमीन को लेकर आज हमलोगों के 13 आदमी पर नोटिस आया था. उसी नोटिस के बारे में उनलोगों से पूछने गए थे कि जब इस जमीन पर 144 हुआ है तो इस पर आप आलू कैसे रोप रहे हैँ. इसी दौरान उन लोगों पर हमला कर दिया. जिसकी जानकारी होने पर हमलोग वहां पहुंचे और घायल अपने लोगों को हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे परन्तु वे लोग पथराव करने लगे. जिसके बाद हमलोगों के तरफ से भी पथराव किया गया. 

बताया गया कि इस घटना में सुखदेव भोक्ता उम्र 60 वर्ष, शंकर भोक्ता उम्र 47, रुपेश भोक्ता उम्र 20 वर्ष, नागेश्वर भोक्ता उम्र 56 वर्ष, कपिलदेव भोक्ता उम्र 40 वर्ष, गौतम भोक्ता 20 वर्ष,  मनु भोक्ता, सुधीर भोक्ता घायल हो गए. इनमें से मनु भोक्ता एवं सुधीर भोक्ता को ज्यादा चोट होने के कारण रेफर कर दिया गया जिसमें से मनु भोक्ता की इलाज के लिए ले जाने दौरान मौत हो गई. घटना के बाद गरजासारण गांव में डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद सहित अनुमण्डल क्षेत्र के धनवार, हिरोडीह, जमुआ, देवरी, घोड्थम्बा सहित कई थाना के पुलिस बल के द्वारा स्थिति को तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कैम्प किया गया. धनवार थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी है. फिलहाल किसी के द्वारा आवेदन नही दिया गया है. साथ ही बताया कि विवाद के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi News: उपायुक्त ने किया कांके राजकीय +2 उच्च विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण Ranchi News: उपायुक्त ने किया कांके राजकीय +2 उच्च विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
Ranchi News: विस चुनाव को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन
Ranchi News: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग, तबादले रद्द करने की मांग
विस चुनाव: नामांकन के पहले दिन दाखिल हुए उम्मीदवारी के तीन पर्चे
Chaibasa News: पत्ता तोड़ने जंगल गया व्यक्ति आईईडी ब्लास्ट का हुआ शिकार, मौत
रांची न्यूज: चुनाव से पहले पुलिस हुई रेस, दो जिलों से करीब 2.50 लाख से अधिक कैश बरामद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में NDA लड़ेगा चुनाव: हिमंता बिस्वा सरमा
Koderma News: विस चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित
Ranchi News: राज्य के सभी प्रवर्तन एजेंसियों के वरीय पदाधिकारियों संग सीईओ ने की समीक्षा बैठक
Ranchi News: मतदाताओं को जागरूक करने महोत्सव ‘आर्ट–81’ का हुआ शुभारंभ
“भाजपा से दलितों का मोह भंग” उमाकांत रजक और केदार हाजरा प्रमाण- सुप्रियो भट्टाचार्य
Ranchi News: मुड़मा जतरा मेला आज से शुरू,एनएच-39 रूट डायवर्ट