मिथिलेश ठाकुर ने किया नामांकन, गढ़वा से लड़ेंगे चुनाव
गढ़वा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय

मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है. नामांकन से पहले मिथिलेश ठाकुर गढ़देवी के मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने माता के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया.
गढ़वा: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है. मंत्री के नामांकन रैली में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान मिथिलेश ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगातार समर्थकों ने लगाए थे. नामांकन से पहले मिथिलेश ठाकुर गढ़देवी के मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने माता के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया. बता दें कि गढ़वा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. बीजेपी की तरफ से सत्येंद्र तिवारी मैदान में होंगे वहीं निर्दलीय से गिरिनाथ सिंह भी चुनावी रण में होंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मिथिलेश ठाकुर के नामांकन में शामिल होने वाले थे. लेकिन रांची में उनकी राजद नेता तेजस्वी यादव और माले के नेताओं के साथ बैठक थी . इस वजह से वह नामांकन में नहीं पहुंचे. हालांकि वह गढ़वा के लिए निकल गये हैं और संभवत वो जनसभा में शामिल होंगे .