Dumka news: तालाब में नहाने के दौरान किशोर के डूबने से मौत, शव की तलाश जारी
अन्य युवक घर आकर परिजनों को घटना का जानकारी दिया

समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग के शव को ढूंढने के लिए लागभग आधा दर्जन पम्प मशीन लगाकर तालाब के पानी को सुखाने का प्रयास जारी है।
दुमका: जिले के रानेश्वर प्रखंड के सालतोला पंचायत के भोड़ाबाली गांव में भूमि संरक्षण विभाग के तहत बने तालाब में शनिवार की दोपहर नहाने के क्रम में एक नाबालिग युवक का डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की पहचान रसिक सोरेन (17) के रुप में की गयी है।

अंचल सीओ शादां नुसरत, दक्षिनजोल पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सोरेन भी घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मामले में रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को खोजने में जुट गये। बताया जा रहा है कि तालाब में काफी गहराई है। तालाब में लागभग आठ फीट पानी है। स्थानीय लोगो के मदद से तालाब में नेट (मछली पकड़ने वाला जाल) चलाया। लेकिन बच्चे का शव नही मिला। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग के शव को ढूंढने के लिए लागभग आधा दर्जन पम्प मशीन लगाकर तालाब के पानी को सुखाने का प्रयास जारी है।