Dumka News: एनएचएम कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन, सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
क्रिसमस पर्व को लेकर दिसम्बर माह के अग्रिम मानदेय की भी की मांग
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में कार्यरत अल्प वेतन भोगी अनुबंध कर्मियों ने बकाये वेतन समेत अन्य मामलों को लेकर आज सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
दुमका: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में कार्यरत अल्प वेतन भोगी अनुबंध कर्मियों ने बकाये वेतन समेत अन्य मामलों को लेकर आज सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक फूलो झानो मुर्मू NHM अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले दुमका जिला के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में कार्यरत अल्प वेतन भोगी अनुबंध कर्मियों ने माह अक्टूबर,नवम्बर का बकाया मानदेय और क्रिसमस पर्व को लेकर दिसम्बर माह के अग्रिम मानदेय के मांग को लेकर दुमका सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह को आवेदन पत्र सौंपा. इस दौरान सभी ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया.
अनुबंध कर्मियों में आक्रोश और निराशा है कि बार-बार मानदेय देने में विभाग विलंब करती है. जबकि अभियान निर्देशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,झारखण्ड के पत्रांक 1000 (MD),दिनांक 15-06-2022 के आदेशानुसार सभी जिला के सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,झारखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों का मानदेय भुगतान प्रत्येक माह के 2 तारीख तक करना है, साथ ही अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर एक माह पूर्व बजट का आकलन कर राज्य मुख्यालय को अवगत कराना है.
इसके बाद भी अल्प वेतनभोगी अनुबंध कर्मियों को अक्सर ससमय मानदेय नही मिलता है. प्रखंड और जिला कार्यालय को जब भी बकाया मानदेय के लिय पूछा जाता है तो बस एक ही बात कहा जाता है कि राज्य से फंड नही भेजा गया है. जबकि मानदेय को छोड़कर अन्य विभिन्न मदों के लिये राशि अक्सर उपलब्ध रहती है. अनुबंध कर्मियों की मांग है कि मानदेय को भी प्राथमिकता दिया जाय. इसके बिना अनुबंध कर्मी कैसे जीविका निर्वाहन करेंगे. मानदेय समय में नही मिलने के कारण अल्प वेतनभोगी अनुबंध कर्मियों को इस महंगाई के दौर में घर,परिवार चलाना भी बहुत मुश्किल हो गया है. घर में बुजुर्ग अक्सर बीमार रहते हैं. उनके लिये भी दवा की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है.
बच्चों का स्कूल फी भी समय में नही जमा करने पर बच्चो और अनुबंध कर्मियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. आर्थिक अभाव में फिल्ड ड्यूटी करना भी कर्मियों को बहुत मुश्किल हो जा रहा है. इसमें अधिकतर महिला कर्मी कार्यरत है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग और झारखण्ड सरकार इन सभी का सुध नही लेती है. अभी ईसाई धर्मावलम्बियों का एक मात्र बड़ा पर्व क्रिसमस भीं इस महीने में है. परिवार बच्चे सभी क्रिसमस पर्व में आश लगाये बैठे है कि क्रिसमस पर्व बड़ा धूमधाम से मनायेगे, लेकिन बकाया मानदेय नही मिलने से आस भी टूट रही है.
सरकारी प्रावधान के अनुसार पर्व/त्यौहारो में अग्रिम मानदेय देने का प्रावधान है. फूलो झानो मुर्मू NHM अनुबंध कर्मचारी संघ द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर मानदेय को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ-साथ मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, दुमका विधायक, शिकारीपाड़ा विधायक, जामा विधायक और दुमका सांसद से गुहार लगाये है कि माह अक्टूबर, नवम्बर का बकाया मानदेय और क्रिसमस पर्व को लेकर दिसम्बर माह का अग्रिम मानदेय दिलवाने का मांग किया.
इस मौके में निरोजनी हांसदा, पुष्पा सोरेंग,प्रेमा आईभी सोरेन,रोजलिन हांसदा,मोनिका मरांडी,ओलिववाणी सोरेन,ललिता सोरेन,उषा किरण हांसदा,सबिना हांसदा,एमेली हेम्ब्रोम,सलबिना हांसदा,शुसरना सोरेन,मंजू मरांडी,दिपिका टुडू,विनीता मुर्मू,स्नेहलता बास्की,अग्नेश हेम्ब्रोम,नेली रोजमेरी मरांडी,पुष्पा सोरेन,विनीता मुर्मू,सुपल्ल्वी सोरेन,निरोजनी हांसदा आदि उपस्थित थे.