अराजपत्रित स्वास्थ्य कर्मियों के मिलन समारोह में एकजुटता से कर्मचारी हित में काम करने का निर्णय

दुमका : बारापलासी स्वास्थ्य केंद्र, दुमका के सभागार में रविवार को आयोजित झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, दुमका के स्वागत-सह-मिलन समारोह का कार्यक्रम अध्यक्ष द्वय साथी कुन्दन कुमार झा एवं साथी प्राण मोहन मुर्मू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साथी नीरज कुमार घोष के नेतृत्व में कई विभागों के कर्मियों ने एक साथ एक महासंघ की अवधारणा को सफल बनाते हुए साथी राजीव नयन तिवारी जिला सचिव सह.राज्य सचिव झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में मिलजुल कर कार्य करने और महासंघ को एकजुट होकर और अधिक मजबूत करने पर बल दिया एवं अपनी स्वीकृति प्रदान की।

महासंघ के जिला सचिव सह राज्य सचिव साथी राजीव नयन तिवारी ने कहा कि आप सबों ने इस ऐतिहासिक दिवस पर एक होकर आपस में मिलजुल कर कार्य करने का जो निर्णय लिया है। हम आप सभी क्रांतिकारी साथियों का महासंघ की ओर से सादर स्वागत करते हैं। एक समय था जब एक ही महासंघ हुआ करता था। आपसी निजी स्वार्थ में यह बँटता चला गया। फलतः संघ, महासंघ एवं कर्मचारियों को अत्यधिक क्षति हुई है। आज वह समय आ गया है कि हम सब चट्टानी एकजुटता एकता का परिचय देते हुए मिलजुलकर कार्य करें। आप के विश्वास का सदैव महासंघ में सम्मान होगा। राज्य महासंघ के मुख्य संरक्षक तारणी प्रसाद कामत ने अपार हर्ष जताते हुए राजीव नयन तिवारी एवं नीरज कुमार घोष के प्रयासों की प्रशंसा की और बधाइयाँ दी। उन्होंने ने कहा कि दुमका के महासंघ ने जो क्रान्तिकारी कदम बढाया है, यह भविष्य में राज्य का संघीय स्तर पर दिशा और दशा बदलने में सहायक सिद्ध होगा।
महासंघ के समारोह को साथी माधव कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार सिंह, ललन चौबे, राजेश कुमार सहाय, तपन कुमार ठाकुर, कैलाश साह, बामदेव गोरांय, राज कुमार, मन मोहन, दिनेश पाण्डेय, अजितेश राय, मनोज झा, शैलेन्द्र कुमार, पंकज सिंह, जितेन्द्र सिंह, सेराजुल हसन, गोपाल सिंह, रामविलास यादव, संतोष दे, वीरेन्द्र राय, मनोज कुमार, अनिल मुर्मू, गोविन्द सिंह, राजेन्द्र यादव इत्यादि ने सम्बोधित किया। अध्यक्ष प्राण मोहन मुर्मू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई।