Dhanbad News: क्लिनिक संचालक के घर चोरी, नकद समेत लाखों के जेवर ले उड़े चोर
शादी में गया हुआ था परिवार
परिवार समेत वह सभी एक शादी में बस्ताकोला गए हुए थे. तीन घंटे बाद जब वे लोग लौटे, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था.
धनबाद: धनबाद में हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामला झरिया थाना क्षेत्र के भागा चार नंबर कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर आभूषण समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. घटना के समय पूरा परिवार एक शादी में गया हुआ था.
हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक एवं घर के मालिक अभिलेंद्र पासवान ने बताया कि परिवार समेत वह सभी एक शादी में बस्ताकोला गए हुए थे. तीन घंटे बाद जब वे लोग लौटे, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और अलमीरा का लॉक तोड़ कर उसमें रखे नकद 80 हजार रुपये व आभूषण ले गए.
चोरी हुए आभूषणों में सोने की पांच चेन, दो अंगूठी, दो झुमका, दो बाला, एक माला, एक नेकलेस, मांगटीका, नथिया, मंगलसूत्र व चांदी के गहने शमिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब छह लाख रुपए है. अभिलेंद्र पासवान की सूचना पर झारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.