Dhanbad News: बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, 3 माइनिंग इंस्पेक्टर घायल
हमले में दो खनन निरीक्षक बुरी तरह से हुए घायल
खनन निरीक्षक सुमित प्रसाद और बसंत उरांव से मोबाइल भी छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में रखे लेपटाप को उठा कर फेंक दिया. साथ ही वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
धनबाद: बालू माफिया द्वारा खनन विभाग की टीम पर एक बार फिर हमला किये जाने की घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक धनबाद में बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला किया है. इसमें दो खनन निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. पुलिस ने तीनों को सुरक्षा घेरे में लेकर कार्यालय तक पहुंचाया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की.
घटना आज गुरुवार सुबह की है. जब खनन विभाग की टीम अवैध बालू परिवहन की सूचना पर धनबाद व सरायढेला थाना क्षेत्र में छापामारी की. धनबाद थाना में 4 वाहन जब्त करने के बाद टीम ने जैसे ही सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू लदा दो वाहन जब्त किया, वैसे ही बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने में खनन निरीक्षक ने बालू माफिया राजेंद्र सिंह का नाम बताया है. इनके साथ सात आठ लोग शामिल थे. खनन निरीक्षक सुमित प्रसाद और बसंत उरांव से मोबाइल भी छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में रखे लेपटाप को उठा कर फेंक दिया. साथ ही वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पुलिस तीनों को सुरक्षा घेरे में लेकर कार्यालय तक पहुंची.
इस घटना के बाद खनन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि इस घटना से पूर्व भी बालू माफिया द्वारा अंचलाधिकारी के उपर भी हमला किया गया था. अंचलाधिकारी जब बालू की अवैध ढुलाई को लेकर छापेमारी पर पहुंचे थे तब उन पर भी बालू माफिया द्वारा हमला बोला गया था. किसी तरह पुलिस की टीम उन्हें रेस्क्यू कर वापस लायी थी.