ढुल्लू महतो पर कोनकनी में गोलीबारी और बमबारी कराने का मामला दर्ज

झारखण्ड: बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और आउटसोर्सिंग कम्पनी रामावतार के मालिक अमरेश सिंह सहित 18 लोगों पर धनबाद के लोयाबाद थाना के कोनकनी में हुए गोलीबारी और बमबारी का षड्यंत्रकारी बताते हुए जगन चौहान ने लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जगन चौहान का कहना है कि इनके इशारे पर ही कंपनी के गुंडों ने ग्रामीणों की हत्या करने की नियत से गोली और बम चलाया है।

पुलिस के अनुसार सभी लोग कंपनी की तरफ से आए थे और घटना में शामिल थे इनके पास से एक देशी कट्टा, दो खाली खोखा, एक जिंदा कारतूस और 6 जिंदा बम बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी लोयाबाद से बाहर के बताए जा रहे हैं।इस मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग केस दर्ज किया है एक पुलिस ने खुद, दूसरा कनकनी के ग्रामीण की तरफ से और तीसरा केस गोली से घायल विशाल रवानी के बयान पर दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में विधायक ढुल्लू महतो और आउटसोर्सिंग कम्पनी के मालिक अमरेश सिंह विधायक समर्थक मनोहर चौहान उर्फ मुखिया, सुधीर चौहान, राकेश चौहान, चंदन चौहान, रवि चौहान, मदन चौहान, अनिल मिर्धा, अरुण गुप्ता, छोटू यादव, राजेश पासी, विनय चौहान, किशन लाल चौहान, परवेज खान, विनोद उर्फ बिंदा चौहान, संजय चौहान, डब्ल्यू आलम व राम सिंह सहित 40 से 50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।