Dhanbad Crime news: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्यवाई, दो गिरफ्तार
घर से एक (01) देशी कट्टा बरामद
धनबाद: बीते शनिवार को समय करीब 01:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि पुटकी थाना काण्ड सं0-115/24, दिनांक-31.10.2024 का प्राथमिकी अभियुक्त मोनु कुमार यादव, अपने साथी के साथ करकेन्द हटिया मंदिर के पास बैठा हुआ है और उसके पास हथियार है, कोई अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये तुरंत बताये गये स्थान पर पहुँचा तो पुलिस को देखकर दो लड़के भागने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर मोनु कुमार यादव के पास से 02 (दो) 7.65 एम०एम० का जिन्दा कारतूस, तथा दिपू पाण्डेय के पास से 02 (दो) 7.65 एम०एम० का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ एवं इनके निशानदेही पर राजकुमार भारती के घर से एक (01) देशी कट्टा बरामद हुआ। इनके विरूद्ध पुटकी थाना कांड सं0-04/25, दिनांक-04.01.2025 घारा-25(1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। साथ में 7.65 एम०एम० का 04 (चार) जिन्दा कारतूस एक देशी कट्टा जब्त किया गया।
नौशाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक, धनबाद के नेतृत्व में छापामारी दल में शामिल पु०नि० मनोहर करमाली, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, पुटकी थाना, पु०अ०नि० अमित कुमार, स०अ०नि० अमित कुमार सिंह, स०अ०नि० बिटिया मडी के साथ पुटकी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।