झारखंड की मंईया हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है, जेल का बदला वोट से दें: कल्पना सोरेन
कल्पना बोलीं, झामुमो की सरकार बनते ही मंईया योजना को 2500 रु कर दिया जाएगा

कल्पना सोरेन ने चित्रा कोलियरी के कटहारा मैदान में जेएमएम के उम्मीदवार उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
देवघर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कल्पना सोरेन आज देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र स्थित चित्रा कोलियरी के कटहारा मैदान पहुंची. उन्होंने यहां सारठ विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के उम्मीदवार उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा में सारठ विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के पक्ष में सभी समुदायों से एवं आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.

कल्पना सोरेन ने कहा, 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का काम किया है. 25 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना से जोड़ने का काम किया है. केन्द्र में भाजपा सरकार झारखंड का खजाना लेकर जाते हैं. कल्पना सोरेन ने कहा, इंडिया महागठबंधन झारखंड के दलित,आदिवासी,पिछड़े गरीबों की सरकार झारखंड के लोग ताकतवर हो,उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे. एकमात्र महागठबंधन ही है, जो झारखंड के दलित,अल्पसंख्यक और गरीब आदिवासी के हक और उनके आर्थिक ताकत बढ़ाने का काम करती है. कल्पना सोरेन मूर्मू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को समर्थन देने की बात सभी लोगों से अपील करते हुए कहा, जेल का बदला वोट से दें.