Deoghar News: कार्मेल स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षक मुकुल भट्टाचार्य को दी गई विदाई
स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर पुष्पा ने उन्हें भागवत गीता भेंट की
अंग्रेजी शिक्षक मुकुल भट्टाचार्य ने निरंतर 32 वर्षों तक स्कूल में सेवा प्रदान किया. विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में उनकी महिती भूमिका रही.
देवघर: मधुपुर शहर के कार्मेल स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक मुकुल भट्टाचार्य को समारोह पूर्वक शनिवार को विदाई दी गई. अंग्रेजी शिक्षक मुकुल भट्टाचार्य ने निरंतर 32 वर्षों तक स्कूल में सेवा प्रदान किया. विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में उनकी महिती भूमिका रही. मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सिस्टर डेफनी ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया. स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर पुष्पा ने कर्म की प्रधानता को जीवंत रखने हेतु उन्हें भागवत गीता प्रदान किया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. प्रदीप कुमार झा ने विद्यालय सभा में मुकुल भट्टाचार्य को शिक्षकों की ओर से माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे-बच्चियों ने आकर्षक नृत्य तथा गीतों के द्वारा अपने शिक्षक के प्रति स्नेहगान प्रस्तुत किया. विद्यालय शिक्षकों ने क्रमशः मुकुल भट्टाचार्य के स्वस्थ जीवन की शुभकामना प्रकट की. मौके पर सर सूरज, विवेक, राजीव, प्रमोद, काशिफ, मिस सरिता, मंजुला, प्रशीला, समा, चंदन, सौमिता, टोम्सी, सिन्नी, तौकीर, बबलू, प्रदीप राणा, खुशबू एवं मिस मोमिता आदि ने सफल व सुखद जीवन की कामना की. इस अवसर पर विद्यालय परिसर के हजारों बच्चे- बच्चियां उपस्थित थे.