Deoghar News: उपायुक्त विशाल सागर ने की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
अंतर्राज्यीय सीमा चेकनाकों पर निगरानी रखने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों से संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को अवगत कराया.
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिलास्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों से संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को अवगत कराया. साथ ही बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन-देन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुपालन से संबंध में सभी बैंकों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही असामान्य एवं संदिग्ध रूप से नगद राशि के निकासी एवं जमा के बारे में चुनाव आयोग के निर्देर्शों की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई.

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असमान्य एवं संदिग्ध निकासी व दस लाख या इससे अधिक राशि के सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी रखने का निदेश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया. साथ ही चुनाव के दौरान जिला अथवा विधानसभा क्षेत्र के अंदर आरटीजीएस के द्वारा एक बैंक खाता से अन्य विभिन्न खातों में असमान्य निकासी व हस्तांतरण के किसी भी मामले पर पूर्णतः नजर रखने की बात कही गयी. साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक पार्टियों के खाते में एक लाख से अधिक की किसी भी तरह की नगदी की निकासी अथवा जमा राशि पर नजर रखेंगे.
इसके अलावे सभी को बताया गया कि शाखा प्रबंधक सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी बैंकों वरा उपस्थित जिलास्तरीय एजेंसियों के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय स्तर पर भीएएफ (VAF) का गठन कर मतदान के प्रति सभी कर्मियों को जागरूक करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें. साथ ही एक लाख से ऊपर निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना वहीं 10 लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयकर विभाग को भी सूचित करना है.
साथ ही जिले में प्रलोभन की दृष्टि से संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवर्तन एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अंतरराज्य सीमा चेकपोस्ट नाकों पर निगरानी रखने के अलावा इन्फोर्समेंट एजेंसियों को रेलवे स्टेशनों, ट्रकों, बसों, व्यावसायिक वाहनों के साथ ही हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया. आगे निर्वाचन के दौरान बैंकों से पचास हजार रूपये से अधिक की निकासी पर क्यूआर कोड बैंक के द्वारा ग्राहकों को प्रदान किया जायेगा, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.