Chatra News: पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी बर्खास्त, करोड़ों के घपले का है आरोप
आशुतोष कुमार पर और भी कई आरोप पहले भी लगे हैं
.jpg)
आशुतोष कुमार के खिलाफ 2018 में आरोप पत्र दायर किया गया था. आरोप पत्र में 43 बैंक अंतरण द्वारा कुल 6 करोड़ 48 लाख रुपये की अनधिकृत रूप से निकासी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.
चतरा: 6 करोड़ 48 लाख रुपये की अनधिकृत रूप से निकासी करने के गंभीर आरोप एवं अन्य कई आरोपों को लेकर चतरा के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार को कार्मिक विभाग ने बर्खास्त कर दिया है. इस बाबत विभाग की ओर से सभी संबंधित कार्यालयों को पत्र लिखा गया है. उनके खिलाफ 2018 में आरोप पत्र दायर किया गया था. आरोप पत्र में 43 बैंक अंतरण द्वारा कुल 6 करोड़ 48 लाख रुपये की अनधिकृत रूप से निकासी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. झारखंड प्रशासनिक सेवा से आने वाले आशुतोष कुमार तत्कालीन कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी थे. 27 सितंबर को ही हुई कैबिनेट की बैठक में उनकी अपील अभ्यावेदन को अस्वीकृत कर दिया गया था. इसके बाद कार्मिक विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.

इस दौरान पूरे मामले की जांच हुई और उन्हें निलंबित भी किया गया. प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. अब जांच पूरी होने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपों के खिलाफ उन्होंने अपील भी की थी लेकिन उनकी अपील नामंजूर कर दी गयी थी.