चतरा: एरिया कमांडर गिरफ्तार
On

चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजमातु से पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के एक एरिया कमांडर सेठा गंझू को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सेठा पहले भाकपा माओवादी नक्सली सगंठन के एक सक्रिय सदस्य के रूप मे काम कर चुका है। वर्ष 2008-09 के करीब वह भाकपा माओवादी नक्सली सगंठन का दामन छोड़कर तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) नक्सली संगठन से जुड गया। नक्सली संगठन में सेठा गंझू को भैरु गंझू, सेना गंझू आदि नामो से भी जाना जाता था।
यह भी पढ़ें:

कुंदा थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेठा गंझू अपने गांव सरजमातु में आया हुआ है। कुंन्दा पुलिस बिना समय गंवाए सरजामातु गांव पहुंची, जहां से छापेमारी कर सेठा गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर कुंदा थाने मे गिरफ्तार नक्सली का उग्रवादी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
[URIS id=8357]
Edited By: Samridh Jharkhand