बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर: दीपक बिरुवा
मंत्री ने ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत किया योजनाओं का शिलान्यास
.jpg)
मंत्री दीपक बिरुवा ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत योजनाओं का किया शिलान्यास. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झींकपानी में करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से छह सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण.
चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झींकपानी प्रखंड में करीब 16 करोड़ की लागत से छह सड़कों का शिलान्यास सोमवार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने समारोह पूर्वक किया. इसके तहत जोड़ापोखर से असुरा तक, एनएच- 75 से कुदाहातू तक, माटागुटू से इंदीकुड़ी तक, नयागांव भूईयासाई से चांदीपी तक, कुलडीहा से चाड़ाबासा तक एवं चोया से बेटेया तक सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा. सभी सड़कों का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया. मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़क जनता के लिए लाइफ लाइन है. विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है.
