Chaibasa News: आनंदपुर के सारिवा से रोबोकेरा तक 22 किमी बनेगी सड़क, कैबिनेट से मिली स्वीकृति
सांसद जोबा माझी के प्रयास से सरकार ने की सकारात्मक पहल
आनंदपुर क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि पथ निर्माण विभाग से बेहतर सड़क बनेगी. जिससे सुदूर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
चाईबासा: मनोहरपुर विस क्षेत्र अन्तर्गत आनंदपुर प्रखंड में सांसद जोबा माझी के प्रयास से बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण की दिशा में सरकार ने सकारात्मक पहल की है. मंगलवार को संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में मनोहरपुर अन्तर्गत आनन्दपुर (एनएच-320जी, पुराना एसएच-04 पर) से सारिवा (एनएच-320जी, पुराना एसएच-04 पर) भाया रोबोकेरा पथ (कुल लम्बाई-22.59 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण (पुल सहित) कार्य हेतु 57,89,24,400 रूपये (सन्तावन करोड़ नवासी लाख चौबीस हजार चार सौ रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
कैबिनेट के इस निर्णय से आनंदपुर क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि पथ निर्माण विभाग से बेहतर सड़क बनेगी. जिससे सुदूर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इधर, सांसद जोबा माझी ने कहा इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को लेकर वह आरंभ से ही प्रयासरत थी. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा ग्रामीणों की पुरानी मांग पर मुहर लगाते हुए सरकार ने उनकी सुधि ली है.