Chaibasa News: टुंगरी में विवादित भूमि का समतलीकरण कार्य ग्रामीणों ने रोका
मौके पर मौजूद दो पक्षों में हुई तीखी बहस
.jpg)
कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष ने कहा, मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में जमीन से छेड़छाड़ गैरकानूनी.
चाईबासा: सदर अंचल क्षेत्र के टुंगरी में स्थित बंद पड़ी नेवटिया माइंस एंड इंडस्ट्रीज की विवादित भूमि को लेकर ग्रामीण फिर आंदोलित हो गये हैं. जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि इस भूमि पर उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद दूसरा पक्ष द्वारा समतलीकरण कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य रुकवा दिया. कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया. कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्य में लगे एक जेसीबी तथा एक ट्रैक्टर को भी रोक दिया. कार्यस्थल पर दूसरे पक्षकार बनवारी लाल नेवटिया भी मौजूद थे. दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई. विनोद कुमार सावैयां ने कहा, यह भूमि विवाद अब उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. भूमि पर रोक भी लगी है. ऐसे में इस भूमि का समतलीकरण गैरकानूनी है. न्यायपालिका की अवहेलना है. जिला प्रशासन से इसकी शिकायत अवश्य की जायेगी. वहीं, श्री नेवटिया ने इस तरह अचानक आकर कार्य रुकवाना गैरकानूनी है. इस दौरान विनोद कुमार सावैयां, डीबर देवगम, चाहत देवगम, हेलेन देवगम, विशाल देवगम आदि मौजूद थे.
कार्य रुकवाने के बाद अंचलाधिकारी से की शिकायत
