Chaibasa News: सांसद जोबा माझी ने तीन पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
मां दुर्गा से की सुख, शांति व समृद्धि की कामना
By: संतोष वर्मा
On

सांसद जोबा माझी ने मां के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवती मां दुर्गा से क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. उन्होंने लोगों से दुर्गा पूजा का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने एवं दुर्गा पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी.
चाईबासा: सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड में तीन पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. पूजा पंडाल उद्घाटन के साथ ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिये गये. सांसद ने जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव व एसडीपीओ जयदीप लकड़ा की उपस्थिति में मनोहरपुर हाजरा देवी स्थान दुर्गा पूजा पंडाल, संत नरसिंह आश्रम दुर्गा पूजा पंडाल एवं साइडिंग दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा पंडाल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.

Edited By: Subodh Kumar