Chaibasa News: सांसद और विधायक ने बरकानी में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि-पूजन
इसी सड़क के निर्माण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में हुआ था वोट बहिष्कार
By: संतोष वर्मा
On

सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा. सड़क का पेटेढीपा चौक से बोनडीह तक साढ़े तीन किलोमीटर का निर्माण 4 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से होगी.
चाईबासा: चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत अंतर्गत बरकानी गांव में बुधवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा. सड़क का पेटेढीपा चौक से बोनडीह तक साढ़े तीन किलोमीटर का निर्माण 4 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से होगी.

Edited By: Subodh Kumar