Chaibasa News: जॉन मिरन मुंडा ने 5 दुकानों का किया शिलान्यास
बोले, किसानों से ही होती है विकास की पहली शुरुआत
By: संतोष वर्मा
On

जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह मेरे द्वारा तीन साल का कार्यकाल में पहला शिलान्यास है और मुझे खुशी है कि मैंने गुड़ा गांव के जनता को यह लाभ पहुंचाया.
चाईबासा: नवागांव पंचायत के गुड़ा गांव में 5 दुकानों का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा द्वारा किया गया. जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह मेरे द्वारा तीन साल का कार्यकाल में पहला शिलान्यास है और मुझे खुशी है कि मैंने गुड़ा गांव के जनता को यह लाभ पहुंचाया. मैने अब तक हाकू ईयाम डैम, गुमडा नदी में डैम और सिंचाई सुविधा के लिए योजना डाला है, जो प्रक्रिया में है.

Edited By: Subodh Kumar