Chaibasa news: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शहर के दुर्गा पूजा समितियों को मिला ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट

नगर परिषद की कार्य प्रणाली से पूजा समितियां में रोष व्याप्त

Chaibasa news: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शहर के दुर्गा पूजा समितियों को मिला ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश द्वारा सभी पूजा समितियो को आश्वस्त किया गया कि अभी भी समय है और जल्द ही साफ सफाई व सड़क की गड्ढों को भरकर समतलीकरण करने व पेड़ों के झूलते डालियों की  छटनी करने तथा तारों को दुरुस्त करने और मूर्ति विसर्जन स्थल पर लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित विभाग से मिलकर दुरुस्त कर लिया जाएगा।

चाईबासा: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में उनके गांधी टोला स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं शहर के दुर्गा पूजा समितियो के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पूजा के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं पर समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यत: शहर के विसर्जन मार्ग सहित कई पंडाल में गड्ढों एवं स्लैब के टूटने व क्षतिग्रस्त होने की समस्या, वहीं कई पंडालो में केवल तार के झूले होने और पेड़ के टहनियां लटके रहने की समस्या है, जिनपर चर्चा की गई और संबंधित विभाग से संपर्क कर इन्हें दुरुस्त करने की बात कही गई।

बैठक के दौरान सभी समितियों ने 13 अक्तूबर को ही मूर्ति विसर्जन पर सहमति जताई। वहीं बैठक में नगर परिषद चाईबासा के प्रति पूजा समितियो का रोष देखने को मिला। कारण की मात्र 3 दिनो बाद ही कलश स्थापना है मगर नगर परिषद द्वारा नहीं ना ही झाड़ियां को कटवाया जा रहा है ना साफ सफाई की जा रही है। और ना  ही पंडाल स्थलों की सफाई की और गंभीरता दिखाई जा रही है वहीं दूसरी और सड़क के गड्ढों को भी नही भरा जा रहा है। और ना ही खराब लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है। जबकि शहर में महामारी की तरह डेंगू बीमारी फैला हुआ है। इस पर नगर परिषद को अभिलंब ध्यान देना चाहिए।

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश द्वारा सभी पूजा समितियो को आश्वस्त किया गया कि अभी भी समय है और जल्द ही साफ सफाई व सड़क की गड्ढों को भरकर समतलीकरण करने व पेड़ों के झूलते डालियों की  छटनी करने तथा तारों को दुरुस्त करने और मूर्ति विसर्जन स्थल पर लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित विभाग से मिलकर दुरुस्त कर लिया जाएगा। वहीं शहर में फेले डेंगू को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समितियो को ब्लीचिंग पाउडर (25kg) दिया गया जिसे पूजा पंडाल समिति द्वारा पूरे पूजा के दौरान पंडाल के आसपास निरंतर छिड़काव करेंगे जिससे श्रद्धालुओं को भी मच्छरों आदि से निजात मिले। गई पूजा समितियां ने बैठक के उपरांत ही मिले हुए ब्लीचिंग पाउडर यह पैकेट को ले गए परंतु अभी भी कुछ पूजा समिति के सदस्य ब्लीचिंग पैकेट नहीं ले जा पाए हैं वे नितिन प्रकाश के गांधी टोला कार्यालय से ले सकते हैं।

बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश, महासचिव आनंद प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष चंदन पांडे, उपाध्यक्ष राजू यादव संयुक्त सचिव आशीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष नवल किशोर डे, सहित केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारणी सदस्य के अलावा शहर के 22 दुर्गा पूजा समिति के अधिकारियों व सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें Koderma news: लोन माफ कराने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, तीन गिरफ्तार

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Cyber crime: नकली एपीके फ़ाइल के फ्रॉड से रहें सावधान, नहीं तो हो सकती है नए साल में अकॉउंट खाली Cyber crime: नकली एपीके फ़ाइल के फ्रॉड से रहें सावधान, नहीं तो हो सकती है नए साल में अकॉउंट खाली
Koderma news: एकतरफा प्रेम में लड़की का अपहरण करने का प्रयास, देसी कट्टा गोली बरामद, छह गिरफ्तार
Koderma news: लोन माफ कराने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, तीन गिरफ्तार
दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरों के निर्माण शेष में बड़ा घोटाला, सीबीआई जांच हो: आर के सिन्हा
Hazaribagh news: ओरिया पंचायत में शीतकालीन शिविर का आयोजन, सेकड़ों स्थानीय बच्चों ने लिया भाग
Ranchi news: राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर बाबूलाल मरांडी राज्य सरकार पर साधा निशाना
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन ने इको टूरिज्म पर दिया जोर, विकास हेतु कार्य योजना बनाने का रोडमेप तैयार
Ranchi news: ब्रह्मकुमारी संस्थान में स्नेह मिलन समारोह का किया गया आयोजन
टकराव के रास्ते पर जयराम महतो, राजनीति में लंबे समय तक टिकना होगा मुश्किल
Opinion: यह वर्ष देगा भारत को विकास की असीम संभावनायें
Giridih news: पहली बार आयोजित होगा उसरी महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जाएगा जोर
Hazaribagh news: अनिता देवी को न्याय दिलाने विधायक सहित सेकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरे, कैंडल मार्च व मसाल जुलूस का आयोजन