Chaibasa news: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शहर के दुर्गा पूजा समितियों को मिला ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट

नगर परिषद की कार्य प्रणाली से पूजा समितियां में रोष व्याप्त

Chaibasa news: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शहर के दुर्गा पूजा समितियों को मिला ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश द्वारा सभी पूजा समितियो को आश्वस्त किया गया कि अभी भी समय है और जल्द ही साफ सफाई व सड़क की गड्ढों को भरकर समतलीकरण करने व पेड़ों के झूलते डालियों की  छटनी करने तथा तारों को दुरुस्त करने और मूर्ति विसर्जन स्थल पर लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित विभाग से मिलकर दुरुस्त कर लिया जाएगा।

चाईबासा: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में उनके गांधी टोला स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं शहर के दुर्गा पूजा समितियो के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पूजा के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं पर समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यत: शहर के विसर्जन मार्ग सहित कई पंडाल में गड्ढों एवं स्लैब के टूटने व क्षतिग्रस्त होने की समस्या, वहीं कई पंडालो में केवल तार के झूले होने और पेड़ के टहनियां लटके रहने की समस्या है, जिनपर चर्चा की गई और संबंधित विभाग से संपर्क कर इन्हें दुरुस्त करने की बात कही गई।

बैठक के दौरान सभी समितियों ने 13 अक्तूबर को ही मूर्ति विसर्जन पर सहमति जताई। वहीं बैठक में नगर परिषद चाईबासा के प्रति पूजा समितियो का रोष देखने को मिला। कारण की मात्र 3 दिनो बाद ही कलश स्थापना है मगर नगर परिषद द्वारा नहीं ना ही झाड़ियां को कटवाया जा रहा है ना साफ सफाई की जा रही है। और ना  ही पंडाल स्थलों की सफाई की और गंभीरता दिखाई जा रही है वहीं दूसरी और सड़क के गड्ढों को भी नही भरा जा रहा है। और ना ही खराब लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है। जबकि शहर में महामारी की तरह डेंगू बीमारी फैला हुआ है। इस पर नगर परिषद को अभिलंब ध्यान देना चाहिए।

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश द्वारा सभी पूजा समितियो को आश्वस्त किया गया कि अभी भी समय है और जल्द ही साफ सफाई व सड़क की गड्ढों को भरकर समतलीकरण करने व पेड़ों के झूलते डालियों की  छटनी करने तथा तारों को दुरुस्त करने और मूर्ति विसर्जन स्थल पर लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित विभाग से मिलकर दुरुस्त कर लिया जाएगा। वहीं शहर में फेले डेंगू को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समितियो को ब्लीचिंग पाउडर (25kg) दिया गया जिसे पूजा पंडाल समिति द्वारा पूरे पूजा के दौरान पंडाल के आसपास निरंतर छिड़काव करेंगे जिससे श्रद्धालुओं को भी मच्छरों आदि से निजात मिले। गई पूजा समितियां ने बैठक के उपरांत ही मिले हुए ब्लीचिंग पाउडर यह पैकेट को ले गए परंतु अभी भी कुछ पूजा समिति के सदस्य ब्लीचिंग पैकेट नहीं ले जा पाए हैं वे नितिन प्रकाश के गांधी टोला कार्यालय से ले सकते हैं।

बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश, महासचिव आनंद प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष चंदन पांडे, उपाध्यक्ष राजू यादव संयुक्त सचिव आशीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष नवल किशोर डे, सहित केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारणी सदस्य के अलावा शहर के 22 दुर्गा पूजा समिति के अधिकारियों व सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा