Bokaro News: DVC के पावर प्लांट में लगी आग, एक यूनिट बंद
टरबाइन फ्लोर के नीचे एचटी पैनल में लगी थी आग
By: Subodh Kumar
On

पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे साढ़े तीन मीटर हाईट पर लगे एचटी पैनल के इलेक्ट्रिकल ब्रेकर के वन बीबी बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी. जिसके बाद पावर प्लांट के एक यूनिट को बंद कर दिया गया, जबकि दूसरा पैनल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
बोकारो: बोकारो स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के पावर प्लांट में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गयी. जिसके बाद आनन फानन में पावर प्लांट के एक यूनिट को बंद कर दिया गया, जबकि दूसरा पैनल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे एचटी पैनल में लगी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया गया कि पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे साढ़े तीन मीटर हाईट पर लगे एचटी पैनल के इलेक्ट्रिकल ब्रेकर के वन बीबी बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी.

Edited By: Subodh Kumar
Related Posts
Latest News
.jpg)