बोकारो: पुलिस ने आपराधिक घटना में संलिप्त 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसआईटी ने अपराधियों को चिन्हित किया
By: Manoj Garg
On
बोकारो के पुलिस अधीक्षक की माने तो इस घटना के बाद गठित एसआईटी ने अपराधियों को चिन्हित किया और फिर इस घटना में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
बोकारो: जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजरडीह में हुई एक आपराधिक वारदात के सिलसिले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर लूट के माल तथा लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों को भी जप्त किया है। बीते 28 जून को इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। 9 की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया जिनमें 6 को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए अपराधियों में तीन को स्थानीय स्तर पर गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन को रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Samridh Jharkhand