चंदनकियारी में भाजपा को बड़ा झटका, उमाकांत रजक ने अमर बाउरी को हराया
अमर कुमार बाउरी 56,091 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे
By: Subodh Kumar
On

उमाकांत रजक ने 33,426 के मतों से चंदनकियारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उमाकांत रजक को कुल 90,027 मत प्राप्त हुए.
बोकारो: विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए जारी मतगणना के बीच बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी चुनाव हार गए हैं. उन्हें झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने मात दी है.

Edited By: Subodh Kumar