Giridih News: राष्ट्रीय व्यापार संघ के नये जिला अध्यक्ष बनाएं गये जितेन्द्र कुमार वर्मा
.jpeg)
जितेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा हम व्यापारियों के कल्याण हेतु समर्पित भाव से सेवा देंगे एवं समुचित कार्य करते हुए संघ के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे
गिरिडीह: राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने संघ के प्रति गहरी निष्ठा और दिलचस्पी एवं समर्पण भाव व सक्रियता को देखते हुए जितेन्द्र कुमार वर्मा पिताश्री रामकिशुन वर्मा, ग्राम मघैया टोला (हरिलवाटांड) निवासी को गिरिडीह का जिला अध्यक्ष बनाया है और उम्मीद व्यक्त की है कि वर्मा अपने क्षेत्र के सभी 13 प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए उत्कृष्ट योगदान देंगे ताकि छोटे बड़े उद्योग एवं व्यापार में व्यापारी को उसका अपना हक मिल सके और सरकार के साथ संगठन तालमेल के साथ सम्पूर्ण विकास एवं व्यापार में बढ़ोतरी हो सके.
जिला अध्यक्ष बनायें जाने पर जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि हम व्यापारियों के कल्याण हेतु समर्पित भाव से सेवा देंगे एवं समुचित कार्य करते हुए संघ के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे इसको लेकर लोगों में हर्षोल्लास का माहोल है और लोगों ने बढ़-चढ़कर वर्मा को बधाईयां संदेश भेज रहें हैं इस मौके पर जितेन्द्र वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.