दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरों के निर्माण शेष में बड़ा घोटाला, सीबीआई जांच हो: आर के सिन्हा

सरकार ने घपला करते हुए इनकी संख्या 90 से 100 पहुँचा दी है.

दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरों के निर्माण शेष में बड़ा घोटाला, सीबीआई जांच हो: आर के सिन्हा
प्रेस वार्ता में आर के सिन्हा व अन्य

उन्होंने कहा कि जालसाजी से किये गए पंजीकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। सिन्हा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके मुकदमा चलाया जाए।

नयी दिल्ली: भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद डॉ आर के सिन्हा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिहाड़ी निर्माण मजदूरों का करोड़ों रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और श्रम मंत्री गोपाल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
आज यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में भीड़ भरे  संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सांसद डॉ सिन्हा ने कहा कि दिल्ली सरकार के श्रम विभाग में कई शिकायतें लंबित पड़ी हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि  आम आदमी पार्टी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को फर्जी निर्माण मजदूर बनाकर असली मजदूरों के हक पर डाका डाला। उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। 

भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार, उड़ीसा और अन्य राज्यों से आए मजदूरों का पंजीकरण न करके ईमानदारी की दुहाई देने वाली सरकार ने अपने लोगों का पंजीकरण कराया। जबकि उसका सत्यापन भी नहीं कराया गया। 

आर के सिन्हा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने स्तर पर यूनियनों का गठन करके उसके मनमाने सदस्य बनाए और उन्हें कैडर के रूप में इस्तेमाल किया। दावा किया कि 2014 से चल रहा यह घोटाला इस समय भी चल रहा है। यदि केंद्र सरकार ने अंधाधुंध तरीके से बांटी जा रही राशि पर रोक नहीं लगाई तो यह 45 सौ करोड़ तक पहुँच जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जालसाजी से किये गए पंजीकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। सिन्हा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके मुकदमा चलाया जाए।

यह भी पढ़ें Koderma news: दादाजी फैक्ट्री के संचालक ने जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण

उन्होंने बताया कि पाक्षिक पत्रिका 'यथावत' ने फरवरी 2018 में इस घपले को जोर शोर से उठाया था। बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन मामला आप सरकार की सेटिंग और लालफीताशाही में उलझ गया। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद रहे पत्रिका 'यथावत' के समूह संपादक, वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय ने बताया कि बिना जांच के दिल्ली सरकार ने जो पैसा बांटा वह असल मजदूर को नहीं मिला। सरकार ने मनमानी करते हुए पार्टी समर्थकों को फायदा पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सदस्यता अभियान को लेकर की अहम बैठक, पार्टी को सशक्त बनाना लक्ष्य 

इस अवसर पर पूर्व  संयुक्त श्रम आयुक्त मुनीष गौड़ ने  दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़े का पूरा चिट्ठा खोला। उन्होंने बताया कि 2005 में दिल्ली में पांच से छह मजदूर यूनियन हुआ करती थी। सरकार ने घपला करते हुए इनकी संख्या 90 से 100 पहुँचा दी है। इसमें सरकार के विधायक भी संलिप्त हैं।

यह भी पढ़ें बाबूलाल मरांडी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर सेस लगाने संबंधी निर्णयों की खबर पर दी प्रतिक्रिया

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

आदिवासियों और मूलवासियों संघर्ष और शहादत से ही आज हमारी पहचान: सीएम हेमंत सोरेन आदिवासियों और मूलवासियों संघर्ष और शहादत से ही आज हमारी पहचान: सीएम हेमंत सोरेन
Koderma news: नए साल के अवसर पर तिलैया डैम में उमड़ा पर्यटकों का जनसैलाब
Koderma news: मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Ranchi news: हरकत में आए मंत्री चमरा लिंडा, साइकिल एवं छात्रवृत्ति वितरण को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
Ranchi news: अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2024 का हुआ समापन समारोह
Koderma news: SDO ने तिलैया डैम व अन्य पिकनिक स्थलों का किया निरीक्षण
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप कहा, जारी करें बेरोजगार युवाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर
Koderma news: नए साल में पंचखेरो जलाशय में उमड़ती है लोगों की भीड़, धार्मिक स्थलों पर भी रहेगी भीड़
Ranchi news: लूट व गोलीकांड के बाद पंडरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे आईजी अखिलेश झा, जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया
Koderma news: पूर्व सीएम कृष्ण बल्लभ सहाय की मनाई गई 127 वीं जयंती
आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक जानें अपना आज का भविष्यफल
Ranchi news: लेडीज़ सर्कल राउंडटेबल ने छात्राओं को भेंट की साईकल