Ranchi news: लूट व गोलीकांड के बाद पंडरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे आईजी अखिलेश झा, जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया
By: Sujit Sinha
On
रांची: झारखंड पुलिस ने बीजे शाम हुए छिनतई को लेकर एक्शन मोड में है। बता दें रांची के पंडरा ओपी में कल अपराधियों ने व्यवसाई को निशाना बनाया था। अपराधियों ने 13 लाख छिनतई और गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दो गोली एक व्यक्ति को लगी थी। इस मामले में आज आईजी अखिलेश झा घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
कांड का खुलासा के लिए पुलिस पदाधिकारी को दिए विशेष दिशा निर्देश। आईजी ने मेडिका अस्पताल पहुंचकर घायल सुमित से भी बातचीत किए, सुमित के साहस का किए प्रशंसा।
Edited By: Sujit Sinha