Koderma news: SDO ने तिलैया डैम व अन्य पिकनिक स्थलों का किया निरीक्षण
पिकनिक क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे: रिया सिंह
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा: नव वर्ष, 2025 के अवसर पर जिला के विभिन्न पर्यटन, पिकनिक स्थल, पार्क, जल प्रपात, डैम के इर्द-गिर्द काफी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना बनी रहती है। उक्त के आलोक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कोडरमा द्वारा पिकनिक, पर्यटन स्थलों पर किसी आपात एवं अप्रिय घटना घटित न हो, इस निमित कोडरमा जिला अन्तर्गत तिलैया डैम, वृन्दाहा जल प्रपात, पैट्रो जल प्रपात, पंचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी आश्रम सहित अन्य पर्यटन, पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी, सतर्कता बरतने को निर्देश दिये गये।
आज अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने पर्यटन स्थल तिलैया डैम और विभिन्न पिकनिक स्थलों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिकनिक क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर अंचलाधिकारी चंदवारा मौजूद रहे
Edited By: Sujit Sinha
Latest News
Koderma news: रेलवे की नई सौगात, दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेन की गति 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंचेगी